Search

निरसा : अवैध कोयला कारोबारियों के बीच जम कर हुई मारपीट

Nirsa :  मैथन ओपी क्षेत्र में कुमारधुबी स्टेशन रेलवे फाटक के समीप अवैध कोयला कारोबारी के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है. सूचना मिलने पर चिरकुंडा पुलिस पहुंची तो सभी भाग खड़े हुए. रविवार 20 फरवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे की घटना है. घटनास्थल मैथन में होने के कारण चिरकुंडा पुलिस वापस चली गई. जानकारी के अनुसार ईसीएल मुगमा क्षेत्र की बरमुड़ी कोलियरी के समीप बंद पड़ी फाइव की खदान में कोयला का अवैध खनन किया जाता है. उसी स्थान से कोयला कालीमाटी स्थित भठ्ठा में ले जाने को लेकर दो भठ्ठा संचालक के समर्थक आपस में भिड़ गए. एक भठ्ठा संचालक के समर्थक का कहना है लंबे अरसे से वे लोग कोयला की खरीदारी कर भठ्ठा संचालक को देते थे. इधर कुछ दिनों से दूसरा भठ्ठा संचालक सीधे कोयला लेने लगा, जिससे विवाद बढ़ा है. दोनों मैथन ओपी के कालीमाटी में भठ्ठा चलाते हैं. रविवार को शाम में मामला तब बिगड़ा, जब एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के अवैध कोयला से लदे ट्रैक्टर को रोक दिया. दूसरे गुट के लोग भी पहुंचे और ट्रैक्टर रोकने वालों से भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, लेकिन तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. चिरकुंडा पुलिस के पहुंचते ही  अंधेरे का फायदा उठाकर सभी इधर उधर हो गए और कोयला लदा ट्रैक्टर भी गंतव्य की ओर चला गया. पुलिस के जाते ही दोनों गुट के लोग पुनः एकजुट हुए.  एक भठ्ठा संचालक के समर्थक वहां से हट गए, जिससे विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा. बरमुड़ी कोलियरी के आसपास अवैध खनन के जरिये प्रतिदिन लगभग 80-100 ट्रैक्टर यानी लगभग तीन सौ टन से अधिक कोयला मैथन ओपी क्षेत्र के भठ्ठा में खपाया जा रहा है. अंधेरा होते ही ट्रैक्टर से अवैध कोयले की ढुलाई शुरू हो जाती है. न ही सीआईएसएफ और न ही कोलियरी का सुरक्षा विभाग नजर आता है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-fair-of-money-seekers-is-held-at-santosh-mahtos-house-every-day/">धनबाद:

संतोष महतो के घर रोज लगता है पैसा मांगने वालों का मेला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-a-fair-of-money-seekers-is-held-at-santosh-mahtos-house-every-day/">

                   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp