Nirsa : धर्म उत्थान समिति की ओर से जुनकुंदर स्थित मंगल मूर्ति धाम मंदिर में नवरात्रि पर शनिवार 9 अप्रैल की रात भगवती जागरण में मां शेरावाली जागरण ग्रुप बंगाल के कलाकारों ने समां बांध दिया. देर रात तक भक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कलाकार मिठू और पूनम ने निमिया के डाली मैया..., नाचे कंवरिया शिव के दुअरिया..., चलो बुलावा आया है..., पिया ड्राइवर हो धक धक..., आदि गीतों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. स्थानीय कलाकार मुकेश कुमार, कालू पटनायक और रवीश कुमार सिंह ने भी माता रानी के गीत प्रस्तुत किये. आइबीपीएस एसओ मार्केटिंग में पूरे देश में प्रथम रैंक (ओबीसी) लाने वाले उज्ज्वल कुमार को सम्मानित किया गया. रविवार को मंदिर में हवन और कन्या पूजन हुआ. मौके पर पुजारी संतोष पांडेय, मुखिया रिंटू पाठक, अजय पासवान, उपाध्यक्ष भरत सिंह, विनय सिंह, धीरज सिंह, राजू चौहान, वीरेंद्र अटल, इंद्रदेव प्रसाद, संतोष प्रसाद, पंकज कुमार, अरुण ठाकुर, नागेश्वर रजक, नंदजी पासवान, रवि महतो, संजय चौधरी, मंटू ठाकुर, लालू कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-despite-increasing-production-in-cv-area-loss-of-two-hundred-and-fifty-crores/">धनबाद
: सीवी एरिया में उत्पादन बढ़ने के बावजूद ढाई सौ करोड़ का नुकसान [wpse_comments_template]
निरसा : मंगल मूर्ति धाम मंदिर में कलाकारों ने भक्ति गीतों से बांधा समां

Leave a Comment