Search

निरसा : तिलका मांझी की पुण्यतिथि पर जागरुकता अभियान शुरू

Nirsa: भाकपा-माले निरसा लोकल कमीटी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की पुण्यतिथि पर असंगठित मजदूरों के बीच जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत असंगठित मजदूरों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक किया जाएगा. अभियान लगभग एक माह तक चलेगा. इस दौरान गांव-गांव जाकर असंगठित मजदूरों को जागरूक किया जाएगा. उइ अवसर पर कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि असंगठित मजदूरों, मानदेय कर्मियों, निर्माण मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ, पेंशन, मेडिकल की सुविधा और अकस्मात मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नौकरी के साथ कम से कम दस लाख रुपये मुआवजा सरकार दे. मौके पर हरेंद्र सिंह, सुनील गिरी ,गणेश महतो, बजरंगी पासवान, बिपिन मंडल, संजीत राऊत, रामलाल भारती, राजेश प्रसाद, अर्जुन बिन्द आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-auto-drivers-open-front-demanding-short-stoppage/">धनबाद

: अल्प ठहराव की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने खोला मोर्चा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp