Nirsa : बराकर नदी के बरबेंदिया घाट पर बुधवार 24 फरवरी की संध्या नाव दुर्घटना में शनिवार 26 फरवरी की दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने लापता एक महिला का शव एवं एक बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसका शव मिला है, वह जामताड़ा जिले के श्यामपुर गांव की रसीद की पत्नी सलेहा बीबी बताई जा रही है. एनडीआरएफ की टीम एवं बचाव कार्य में लगे अन्य टीम के लोग अन्य लापता लोगों की खोज में व्यस्त हैं. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक खोज पूरी हो जाएगी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-three-banded-devotees-took-out-flag-march/">निरसा
: तीन बाणधारी भक्त मंडल ने निकाली ध्वज यात्रा [wpse_comments_template]
निरसा : नाव दुर्घटना में लापता एक महिला का शव मिला

Leave a Comment