Nirsa : तीण बाण धारी भक्त मंडल चिरकुंडा शाखा ने शनिवार 26 फरवरी की सुबह चिरकुंडा स्थित रानी सती मंदिर से श्री श्याम ध्वज यात्रा निकाली. यात्रा में महिलाएं, युवतियां एवं युवक निसान लेकर चल रहे थे. एक वाहन में श्याम बाबा को विराजमान कर सभी उनके पीछे पीछे जयकारा लगाते कतार में चल रहे थे. भक्तों के जयकारे से पूरा चिरकुंडा गुंजायमान हो गया. तीन बाणधारी मंडल के भक्तों ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया है.
आज ध्वज यात्रा निकाली गई है, जो रानी सती मंदिर से नियामतपुर तक जाएगी. कल यानी रविवार 27 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें दिल्ली की महिला कलाकार शिखा भार्गव व कानपुर के कलाकार सुरजीत अलबेला द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी. तीन बाणधारी भक्त मंडल के धनंजय शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, अजय शर्मा, बुद्धराम शर्मा, सचिन अग्रवाल, गप्पु शर्मा, सुशिल गढयाण, राम अवतार अग्रवाल, अमित खरकिया, सुनिल हाडा, किट्टू सिंह, संदीप अग्रवाल, विक्की अग्रवाल आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : निरसा थाना के समीप मार्बल लदा वाहन पलटा
[wpse_comments_template]