Search

निरसा : फेलो एलॉयज फैक्ट्री में चालीस हजार की लूट

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनडीह स्थित एकता फेरो एलॉयज फैक्ट्री में विगत मंगलवार 4 जनवरी की रात 10-15 की संख्या में अपराधी सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लगभग 40,000 की संपत्ति लूट फरार हो गए. सूचना मिलते ही फैक्ट्री के मालिक एवं निरसा पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. जानकारी देते हुए सुरक्षाकर्मी हकीम अंसारी ने बताया कि जब वह सुबह पाली में फैक्टरी पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. देर तक चिल्लाने के बाद भी रात पाली में तैनात सुरक्षाकर्मी मोइन अंसारी और रंजन मिश्रा की ओर से कोई आवाज नहीं मिलने से वह घबरा गया और सूचना पास के एक कर्मी तथा मालिक को दी. उनलोगों की मौजूदगी में जब अंदर प्रवेश किया तो दोनों को अपराधियों ने रस्सी में बांधकर डीजे रुम में उलटकर रख दिया था. अपराधियों ने उनके साथ मार पीट भी की. उसे बंधन मुक्त कराकर निरसा पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-truck-crushed-7-goats-road-jam-in-protest/">सिंदरी

: ट्रक ने 7 बकरियों को कुचला, विरोध में रोड जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp