Search

निरसा :  तेल टैंकर दुकान में घुसा, पुलिस ने भारी मशक्कत से निकाला

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन बेडिया मुख्य मार्ग के समीप विहत 23 फरवरी की रात कृष्णा स्वीट्स नामक दुकान में अनियंत्रित तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तेल टैंकर उसी में फंसा रहा. अहले सुबह निरसा पुलिस के गश्ती दल ने भारी मशक्कत से तेल टैंकर को वहां से निकाला. परंतु दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, दुकान के संचालक ने बताया कि घटना विगत देर रात की है, इस वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई, पर होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुलिस और प्रशासन से मिलकर क्षति पूर्ति के लिए आवेदन करेंगे. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-illegal-traders-of-coal-pelted-stones-at-police/">सिंदरी

: पुलिस पर कोयला के अवैध कारोबारियों ने किया पथराव [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/sindri-illegal-traders-of-coal-pelted-stones-at-police/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp