Nirsa : महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए मारवाडी युवा मंच व संकल्प एक प्रयास चिरकुंडा शाखा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के बीच भोजन सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत मैथन के लेफ्ट बैक व ग्रामीण इलाके में 10 जनवरी को भोजन सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें चावल, दाल, आटा, सोयाबीन शामिल था. सदस्यों ने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों को यह सुविधा जारी रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणव गढयाण, अपराजित मोन्टी, मिठु गढयाण, राहुल खरकिया, राजु मुर्मु, नरेश आदि सदस्य जोर शोर से लगे हुए हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-jogta-corona-was-collecting-vaccine-in-the-name-of-registration/">धनबाद
: जोगता में कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन के नाम पर कर रहा था उगाही [wpse_comments_template]
निरसा : मायुमं ने गरीबों के बीच बांटी भोजन सामग्री

Leave a Comment