Search

निरसा :  चुनाव चिह्न छाता लेकर प्रचार में उतरा संयुक्त ट्रेड यूनियन

 Nirsa : डीवीडी में ट्रेड यूनियन चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है. मंगलवार 12 अप्रैल को डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा मैथन शाखा की ओर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया. सदस्यों ने चुनाव चिह्न काला छाता छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील डीवीसी कर्मचारियों से की. डीवीसी में मान्यता प्राप्त यूनियनों का चुनाव 28 अप्रैल को होने वाला है. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा में डीवीसी श्रमिक यूनियन, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन, डीवीसी कर्मचारी संघ एवं डीवीसी मजदूर यूनियन शामिल है. चुनाव प्रचार अभियान कम्बाइंड बिल्डिंग और सी एस ओ बिल्डिंग मैथन से शुरू हुआ.  अभियान में लगभग 35 सदस्य शामिल थे. यूनियन के नेताओं ने कार्यालयों घूम घूम कर कर्मचारियों से काला छाता छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रचार अभियान में नवेंदु चक्रवर्ती, के के त्रिपाठी, सुभाष झा, निशीथ मुखर्जी, राजू मुखर्जी, सुधिष्ठ कुमार, दीपा विश्वास, एस के दास, सुधीर पाण्डेय, अतनु साहा, लालजीत चटर्जी, मदन मेहता, प्रेम सिंह,  विनय गोस्वामी, राहुल मिश्रा, अनील सिंह, पी कविराज, जी सी मंडल, टी पी जसवारा, पी जे राव, राम मुर्मू, मीठु शर्मा, देवदास कर, मनोज शर्मा, कामरुद्दीन, गौतम मल्लिक, केशव मंडल, एन एन गिरि, तौसीफ, मुकेश साव, द्वीवेन्दु चक्रवर्ती, रंजीत लोहार, कबीर दास, महेंद्र दास धर्म देव सिंह आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-ryots-protested-against-the-dodging-of-illegal-mining-sites/">निरसा

: अवैध खनन स्थल के डोजरिंग का रैयतों ने किया विरोध [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp