इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-met-yechury-said-that-not-wanting-to-become-pmwill-meet-sharad-pawar-kejriwal-akhilesh-yadav/">नीतीशDon`t create unnecessary controversy! Union Minister Shri @nitin_gadkari">https://twitter.com/nitin_gadkari?ref_src=twsrc%5Etfw">@nitin_gadkari
">https://t.co/5XTu5q2RZn">pic.twitter.com/5XTu5q2RZn
Ji`s speech at IAA`s Global Summit, New Delhi. pic.twitter.com/5XTu5q2RZn
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September">https://twitter.com/OfficeOfNG/status/1567036977698177025?ref_src=twsrc%5Etfw">September
6, 2022
मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे
कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी
नितिन गडकरी आईएए वर्ल्ड समिट में बोल रहे थे. कहा कि 20 हजार या उससे ज्यादा PCU का ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए छह लेन वाली सड़कों की जरूरत है. इस क्रम में गडकरी ने साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत पर दुख जताते हुए ड्राइविंग के दौरान कार में सीट बेल्ट न लगाने को गलत कहा. साथ ही कहा कि कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना उतना ही जरूरी है, जितना आगे की सीट पर बैठने वालों के लिए. खबर आयी थी कि कार एक्सीडेंट में मारे गये मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इसे भी पढ़ें : बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डरपर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया
गडकरी ने कहा, चार मुख्यमंत्रियों की कारों में सीट बेल्ट की जगह क्लिप थी
नितिन गडकरी ने आईएए वर्ल्ड समिट में कारों में सीट बेल्ट को लेकर चार मुख्यमंत्रियों की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वे चार मुख्यमंत्रियों की कारों में बैठा था. कहा कि उन सभी की गाड़ियों की फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट लगाने वाली जगह (सॉकेट) पर क्लिप लगी हुई थी. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि चेतावनी अलार्म ना बजे. गडकरी ने कहा, मैंने ड्राइवर को डांटा और क्लिप हटवाई. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराबघोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

Leave a Comment