Search

नितिन गडकरी ने हैवी ट्रैफिक, सीट बेल्ट, एयरबैग पर अपनी बात रखी, साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताया

Mumbai : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अहमदाबाद-मुंबई हाईवे को खतरनाक करार दिया है. इसी सड़क पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना हुई, जिसमें उनकी मौत हो गयी. जान लें कि साइरस की कार ओवरटेकिंग के क्रम में सूर्या नदी के पुल पर रोड डिवाइडर से टकरा गयी थी. इसी संदर्भ को लेकर श्री गडकरी ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक वॉल्यूम 1 लाख 25 हजार पैसेंजर कार यूनिट (PCU) है, इसलिए यहां ड्राइविंग के दौरान टक्कर की संभावना बहुत ज्यादा है. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-met-yechury-said-that-not-wanting-to-become-pmwill-meet-sharad-pawar-kejriwal-akhilesh-yadav/">नीतीश

मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे

कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी  

नितिन गडकरी आईएए वर्ल्ड समिट में बोल रहे थे. कहा कि 20 हजार या उससे ज्यादा PCU का ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए छह लेन वाली सड़कों की जरूरत है. इस क्रम में गडकरी ने साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत पर दुख जताते हुए ड्राइविंग के दौरान कार में सीट बेल्ट न लगाने को गलत कहा. साथ ही कहा कि कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना उतना ही जरूरी है, जितना आगे की सीट पर बैठने वालों के लिए. खबर आयी थी कि कार एक्सीडेंट में मारे गये मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इसे भी पढ़ें :  बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डर

पर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया

गडकरी ने कहा, चार मुख्यमंत्रियों की कारों में सीट बेल्ट की जगह क्लिप थी

नितिन गडकरी ने आईएए वर्ल्ड समिट में कारों में सीट बेल्ट को लेकर चार मुख्यमंत्रियों की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वे चार मुख्यमंत्रियों की कारों में बैठा था. कहा कि उन सभी की गाड़ियों की फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट लगाने वाली जगह (सॉकेट) पर क्लिप लगी हुई थी. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि चेतावनी अलार्म ना बजे. गडकरी ने कहा, मैंने ड्राइवर को डांटा और क्लिप हटवाई. इसे भी पढ़ें :   शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराब

घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

सीट बेल्ट नहीं लगाये जाने से देश में हर दिन 41 मौतें

सरकार द्वारा 1 जुलाई 2019 से कार कंपनियों को सीट बेल्ट रिमाइंडर (अलार्म) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन यह सिर्फ अगली सीटों के लिए ही है, जबकि पीछे की सीट बेल्ट के लिए भी यह होना चाहिए. आंकड़ों के अनुसार देश में 2020 में सड़क हादसों में 15,146 लोगों की सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से मौत हो गयी. यानी, रोज 41 मौतें. आंकड़े बताते हैं कि हर साल सड़क हादसों में डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें होती हैं.

क्या भारतीय लोगों की जान की कीमत नहीं है?

नितिन गडकरी ने बताया कि 2024 तक सरकार सड़क हादसों को 50 फीसदी तक कम करना चाहती है. कहा कि इसके लिए इंटरनेशनल सिक्योरिटी स्टैंडर्ड फॉलो किया जायेगा. गडकरी ने भारत में छह एयरबैग की जगह चार एयरबैग के होने को लेकर कार कंपनियों पर सवाल उठाये. उनका कहना था कि कार कंपनियां जब अपनी गाड़ियां दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करती हैं तो छह एयरबैग लगाती हैं, जबकि भारत में चार एयरबैग लगाकर बेचती हैं. पूछा कि क्या भारतीय लोगों की जान की कीमत नहीं है? यह पूछे जाने पर कि छह एयरबैग लगाने से कार की कीमत 50-60 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ जाती है, गडकरी ने इसे गलत बताया. कहा कि अगर बड़ी संख्या में प्रोडक्शन होगा तो एक एयरबैग की कीमत सिर्फ 900 रुपये के करीब पड़ेगी. गडकरी ने कहा कि भारत में भी छह एयरबेग वाली गाड़ियां मार्केट में उतारने का काम चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp