Patna : जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार के घरों पर सीबीआई और ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में सबूत के आधार पर आज सीबीआई ने आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ED-CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी हुई थी. इस मामले में अब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था. उसके बाद हम अलग हो गये. 5 साल बीत गये और अब हम एक साथ आ गये हैं तो फिर से रेड हो रहा है. इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं? नीतीश ने कहा कि जांच में जिनको बुलाया जा रहा है, वो जवाब दे ही रहे हैं. अब हम लोग जब साथ आये हैं तो दोबारा जांच होने लगी. 2017 में भी जांच क्या हुआ, क्या निकला? पांच साल बाद भी जांच हो रही है. (पढ़ें, लालू परिवार पर रेड को लेकर क्या बोले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ?)
2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए। 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को CBI द्वारा दिए गए समन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना https://t.co/SjylX8W0L8 pic.twitter.com/hvKujD2puD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
10 मार्च को लालू के परिवार और करीबियों के घर पड़ी थी ईडी की रेड
बता दें बीते शुक्रवार 10 मार्च को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की थी. यही नहीं उनकी तीन बहनों चंदा यादव, हेमा यादव और रागिनी यादव के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी थी. वहीं आज तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले भी बीते महीने चार फरवरी को तेजस्वी को तलब किया गया था. लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद तेजस्वी यादव को आज फिर से सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया है.
इसे भी पढ़ें : लालू परिवार के खिलाफ ED की रेड, मोदी सरकार पर बरसे खड़गे , कहा, अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है
करीब 16 घंटे तक चली लालू और उनके करीबियों के घर ईडी की रेड
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने शुक्रवार (10 मार्च) को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली, बिहार, यूपी में ईडी की रेड 16 घंटे तक चली. इस छापेमारी में ईडी ने 53 लाख, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और बुलियन और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किये.
इसे भी पढ़ें : डीजीपी आज जिलों के SP और SSP के साथ करेंगे आपराधिक मामलों की समीक्षा
[wpse_comments_template]