Search

मोदी कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली पहुंच रहे हैं नीतीश, जदयू सांसद ने कहा, यह निजी दौरा है

NewDelhi :बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. बता दें कि मोदी सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार किये जाने  की चर्चा के बीच नीतीश कुमार का दिल्ली पहुंचनाअहम माना जा रहा है. खबर है कि नीतीश कुमार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार जेडीयू अब केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसका स्ट्रक्चर कैसा होगा यह तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/bjp-attacked-rahuls-white-paper-sambit-patra-said-congress-tried-to-derail-the-fight-against-corona/93648/">राहुल

के श्वेत पत्र पर भाजपा ने हल्ला बोला, संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश की

2019 में  जेडीयू को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर भाजपा ने दिया था

जान लें कि   2019 में मोदी सरकार के गठन के दौरान जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर भाजपा ने दिया था, लेकिन उस समय एक मंत्री पद जेडीयू को दिया जा रहा था. लेकिन जेडीयू ने भाजपा के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था. अब दो साल के बाद जेडीयू मोदी कैबिनेट में शामिल होने को तैयार है.. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि मोदी कैबिनेट विस्तार में हमारी पार्टी शामिल होने को तैयार है  कहा कि बिहार में हम भाजपा के साथ हैं.  अगर केंद्र में भी भागीदारी मिलती है तो, यह अच्छा रहेगा. इसे भी पढ़ें : चिराग">https://lagatar.in/chirag-ka-pain-bjp-left-me-alone-in-crisis/93634/">चिराग

का दर्द- “संकट में बीजेपी ने मुझे अकेला छोड़ दिया”

जेडीयू को दो मंत्री पद मिल सकते है

आरसीपी सिंह से मंत्रियों के नाम के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि यह फैसला नीतीश कुमार करेंगे.  सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में जेडीयू को दो मंत्री पद मिल सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है.  सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने आंख का इलाज कराने दिल्ली आ रहे हैं. यह एक निजी दौरा है और इसका राजनीतिक और मंत्रिमंडल के विस्तार से कोई कनेक्शन नहीं है. कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार पीएम नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है, इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता, जब प्रधानमंत्री को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू को उसमें शामिल कराने के लिए सीएम के जाने को  अटकलबाजी करार दिया. इसे भी पढ़ें :  बिहारः">https://lagatar.in/bihar-chirag-again-attacked-nitish-kumar-replied-to-uncle-and-prince-too/93614/">बिहारः

चिराग ने नीतीश कुमार पर फिर बोला हमला, चाचा और प्रिंस को भी दिया जवाब

सुशील कुमार मोदी को जगह मिलने की बात कही जा रही है  

हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की कयासों के बीच बिहार में जेडीयू के पांच नामों की चर्चा हो रही हैं, जिनमें से किसी दो नेता को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. इसमें आरसीपी सिंह, ललन सिंह, संतोष कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी. माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह का केंद्र में मंत्री बनना लगभग पक्का है, अब दूसरे नाम पर विचार विमर्श किया जा रहा है. हालांकि, आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे मंत्री बनाये जाने को लेकर 2017 से चर्चा चल रही है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मोदी कैबिनेट में बिहार के एक और चेहरे  सुशील कुमार मोदी को जगह मिलने की बात कही जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp