Patna : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी को लेकर25 सिंतबर को वो कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर शाम के 6 बजे होगी. लालू के साथ तेजस्वी भी दिल्ली जा सकते हैं. (पढ़ें , झारखंड">https://lagatar.in/the-enthusiasm-of-worship-has-started-floating-in-the-fizz-of-jharkhand-work-is-being-done-loudly-in-the-pandals/">झारखंड
की फिजां में तैरने लगी है पूजा की उमंग, पंडालों में हो रहा है जोर शोर से काम)
की फिजां में तैरने लगी है पूजा की उमंग, पंडालों में हो रहा है जोर शोर से काम)
इसे भी पढ़ें- टीपीसी">https://lagatar.in/fight-for-supremacy-between-tpc-and-jjmp-organization-militant-vikas-lohra-killed/">टीपीसी
और जेजेएमपी संगठन के बीच वर्चस्व की लड़ाई, उग्रवादी विकास लोहरा की हत्या
और जेजेएमपी संगठन के बीच वर्चस्व की लड़ाई, उग्रवादी विकास लोहरा की हत्या
फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी
बता दें कि 25 सिंतबर को हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती मनायी जायेगी, जिसमें विपक्ष के कई नेता शामिल हो सकते है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन विपक्षी एकता को दिखाने की पूरी कोशिश की जायेगी. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) हर साल ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर एक रैली आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/1000-days-of-hemant-soren-government-aspects-touching-jharkhandi-identity-and-tribal-interests/">हेमंत
सोरेन सरकार के 1000 दिन : झारखंडी अस्मिता और आदिवासी हितों को छूते पहलू
सोरेन सरकार के 1000 दिन : झारखंडी अस्मिता और आदिवासी हितों को छूते पहलू
नीतीश पहले भी कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ कर महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बना ली है. बिहार में महागठबंध की सरकार बनाने के बाद से नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने में लगे हुए है. इसको लेकर वो कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. पिछले दिनों नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान वो राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और अन्य सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ें- मजदूरों">https://lagatar.in/the-condition-of-mgnrega-scheme-which-guarantees-100-days-of-employment-to-the-laborers-did-not-get-work-even-for-a-day-who-is-responsible/">मजदूरों
को 100 दिन रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना का हाल, एक दिन भी नहीं मिला काम, जिम्मेवार कौन ?
को 100 दिन रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना का हाल, एक दिन भी नहीं मिला काम, जिम्मेवार कौन ?
9 और 10 अक्टूबर को आरजेडी दिल्ली में करेगा शक्ति प्रदर्शन
वहीं नौ और दस अक्तूबर को आरजेडी दिल्ली में खुला सम्मेलन के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. इसमें बिहार से कार्यकर्ताओं के अलावा सभी विधायक,विधान पार्षद,मंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचेंगे. इसका फैसला गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया है. इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी के अलावा राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अब्दुल बारी सिद्धीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, श्याम रजक, जगदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- 27">https://lagatar.in/divyangjan-t20-cricket-trophy-unveiled-from-27-to-29-september/">27
से 29 सितंबर तक दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट, ट्रॉफी का हुआ अनावरण
से 29 सितंबर तक दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट, ट्रॉफी का हुआ अनावरण
[wpse_comments_template]