में नंबर-1 बनी टीम इंडिया : न्यूजीलैंड का 3-0 से किया सुपरा साफ, टॉप ऑर्डर चमके
महागठबंधन समाप्त केवल घोषणा बाकी : आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने कहा कि 7 दलों का महागठबंधन समाप्त हो चुका है, केवल घोषणा बाकी है. ललन सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनको दरकिनार करने वाला अब तक पैदा नहीं हुआ. बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार किसी का उपयोग कर रास्ता बदलने में वो नंबर वन हैं. नीतीश कुमार को जो श्रेय मिलता भी था उससे भी वो हाथ धो बैठे हैं. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rinku-singh-accused-of-supplying-shooter-in-neeraj-murder-case-got-bail/">धनबाद: नीरज हत्याकांड में शूटर सप्लाई के आरोपी रिंकू सिंह को मिली जमानत [wpse_comments_template]