Search

बिहार में वीकेंड लॉकडाउन पर नीतीश कुमार आज ले सकते हैं फैसला

Lagatar Desk : बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक उच्चस्तरीय बैठक करनेवाले हैं. समझा जा रहा है कि इस बैठक में इस बाबत कोई फैसला लिया जा सकता है. इसके पहले सोमवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया. इस कवायद को भी संभावित लॉकडाउन से जोड़ कर देखा जा रहा है.

उच्चस्तर पर लॉकडाउन को लेकर सहमति की चर्चा

जानकार सूत्रों के अनुसार फिलहाल राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन लोग किसी न किसी बहाने से बाहर निकल जाते हैं. हालांकि निकलनेवालों की संख्या जरूर थोड़ी कम हुई है. सूत्रों ने बताया कि बिहार में वीकेंड लॉकडाउन को लेकर उच्च स्तर पर रजामंदी है. इस बीच बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 89660 हो गये हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 14.66 हो गयी है, तो ठीक होने की दर घटकर 77.88 प्रतिशत रह गयी है. मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.

ऐसे में नाइट कर्फ्यू से कड़े प्रतिबंध की जरूरत महसूस की जा रही है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. नाइट कर्फ्यू लगाने के पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी कदम उठाया जा सकता है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने डाकबंगला, मलाही पकड़ी, अशोक नगर, नाला रोड, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर सब्जी मंडी, अटल पथ होते हुए दीघा घाट हाट बाजार, राजापुर, बोरिंग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, अशोक राजपथ, गायघाट, मालसलामी, मारूफगंज, पुराना बाईपास और चिरैयाटांड़ इलाके का जायजा लिया.

सप्ताह के अंतिम 3 दिनों का लॉकडाउन संभव

चर्चा है कि सरकार सप्ताह के अंतिम तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर सकती है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को होनेवाली उच्चस्तरीय बैठक में इस पर फैसला हो जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp