Search

नीतीश कुमार ने की राहुल गांधी से मुलाकात, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्राअध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान सलमान खुर्शाीद भी वहां नजर आये. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने की कोशिश में जुट गये हैं. बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि अगर बीजेपी को 2024 में हराना है तो विपक्षी एकता को मजबूत करना होगा. नीतीश कुमार पिछले साल सितंबर माह में भी दिल्ली गये थे. उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, वामदल, समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-young-footballers-of-the-city-will-represent-jfc-in-the-national-jsw-league/">चाईबासा

: शहर के दो नन्हें फुटबॉलर राष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू लीग में जेएफसी का करेंगे प्रतिनिधित्व
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp