Patna : बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है. जदयू विधायक दल की बैठक पूरी हो चुकी है, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को पार्टी का नेता चुना गया है. सीएम आवास में आयोजित जेडीयू विधायक की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक पार्टी मुख्यालय के अटल सभागार में शुरू हो गई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय पर्यवेक्षक व यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद हैं. इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो सम्राट चौधरी को विधायक दल नेता चुना गया है. वहीं विजय सिन्हा को उपनेचा चुना गया है. हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
#WATCH | Patna | BJP's Bihar election in-charge Dharmendra Pradhan and BJP's Central Observer for the election of the leader of the legislative party in Bihar, KP Maurya, arrive for the legislature party meeting pic.twitter.com/EL7lZMu256
— ANI (@ANI) November 19, 2025
बीजेपी की बैठक खत्म होने बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक होगी, जिसमें 202 विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जिससे नई सरकार बनाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी.
बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम सहित कुल 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment