Search

सीएम नीतीश ने शेखपुरा में किया 150 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

Sheikhpura: प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे. वहां पर लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे. सीएम नीतीश ने 150 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तो 50 करोड़ की योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया. इन विकास योजनाओं में सड़क, नली, गली, सोलर लाइट, आहर, पईन के साथ खेल मैदान और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शामिल है. सीएम ने इसकी शुरुआत गगौर गांव से की. उन्होंने 14 पंचायतों में बन चुके खेल मैदानों का उद्घाटन भी किया. जिसमें  पंचायतों में खेल मैदान की शुरुआत हुई है उनमें गगौर, माफो, सर्वा, सामस बुजुर्ग, छठियारा, लोहान, चोरदरगाह एवं विमान शामिल है. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग की चार सड़कों का उद्घाटन भी किया.  योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए गगौर के हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर के पास स्थित मैदान में शिलापट्ट भी लगाये गए.

बरबीघा में सामस विष्णुधाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण होगा

नीतीश ने कहा कि शेखपुरा अन्तर्गत मटोखर दह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. बरबीघा में सामस विष्णुधाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा, राष्ट्रीय उच्च पथ-33A के 11वें किलोमीटर टोठीया पहाड़ मोड़ से कुसुम्भा भाया मटोखर दह तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा. जखराज स्थान से हुसैनाबाद पथ तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा. शेखपुरा में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा. सीएम ने कहा कि सकरी सिंचाई योजनान्तर्गत बाजिदपुर से निकलने वाली मिरजैन नहर प्रणाली एवं इसकी तेउसाईन शाखा नहर का पुनर्स्थापन तथा लाइनिंग का कार्य किया जायेगा. नेमदारगंज से रमजानपुर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. इससे इलाके में आवागमन बेहतर होगा. शेखपुरा जिले में शेखपुरा तथा चेवाड़ा प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत धीरज कुमार, शंभू मांझी एवं मोहम्मद अशरफ को ई- रिक्शा खरीदने के लिए सहायता राशि दी गई.
इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध

प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp