Search

नीतीश मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे

NewDelhi : बिहार के CM नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी ऐसी कोई इच्छा(पीएम बनने की) नहीं है. नीतीश कुमार आज दिल्ली में माकपा नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. इस क्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा, हम विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश में हैं. इसे भी पढ़ें : बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डर

पर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया

क्षेत्रीय दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो... 

हमने चर्चा की है कि अगर वाम दल, विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी. सभी विपक्षी पार्टियां इकट्ठा हो तो बेहतर हैं. उन्होंने पीएम उम्मीदवार बनने के सवाल पर कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. बता दें कि इससे पूर्व सोमवार को भी उन्होंने इस सवाल का यही कहा था. इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-pm-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

नीतीश कुमार का साथ आना विपक्ष के लिए सुखद संदेश

सीताराम येचुरी से मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार का कहना था कि हमारे पुराने रिश्ते हैं. हालांकि, नीतीश ने माना कि बीच में अलगाव हो गया था. कहा कि हम पहले भी मजबूती से साथ रहे हैं. आगे भी मजबूती से साथ रहेंगे. पत्रकारों से सीताराम येचुरी ने कहा, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का साथ आना विपक्ष के लिए सुखद संदेश है. येचुरी ने कहा, हम स्वागत करते हैं कि वे फिर यहां आयें. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. कहा कि पहला टास्क सबको एकजुट करना है. इसे भी पढ़ें :  शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराब

घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में कवायद

खबरों के अनुसार नीतीश कुमार आज एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा और INLD नेता ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले माह ही भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई है. इसके बाद से वे भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में कवायद में जुट गए हैं. उन्होंने हाल ही में पटना में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी.

जदयू  नेता लगातार नीतीश को पीएम उम्मीदवार का चेहरा करार दे रहे हैं

जान लें कि नीतीश कुमार ऐसे समय में दिल्ली यात्रा पर हैं, जब जदयू के नेता लगातार उन्हें पीएम उम्मीदवार का चेहरा करार दे रहे हैं नीतीश कुमार ने कहा कि वे दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा, केंद्र की सरकार को जिस तरह से चलाया जा रहा है. सब कुछ एकतरफा हो रहा है. आरोप लगाया कि धीरे-धीरे क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. नीतीश ने कहा, मेरी इच्छा है कि विपक्ष अधिक से अधिक इकट्ठा हो जाएं तो सब बेहतर होगा जिसके लिए हम लोग सहयोग करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरा कोई दावा नहीं है. प्रधानमंत्री बनने की ना मेरी कोई इच्छा है ना कोई आकांक्षा है.

नीतीश कुमार के साथ नहीं TMC

खबर है कि ममता बनर्जी की TMC ने जदयू से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी का मानना है कि क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा के खिलाफ लडे और अपने अपने क्षेत्र में भाजपा को हराये. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp