Ranchi : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission - NMC) ने 16 अक्टूबर 2025 को देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए नई MBBS सीट मैट्रिक्स जारी की है. यह संशोधित सूची मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की अधिसूचना संख्या N-15029/09/2025-UGMEB के तहत जारी की गई है.
एनएमसी के पॉलिसी एंड कोऑर्डिनेशन डिवीजन के निदेशक राजीव शर्मा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यह अद्यतन सूची मौजूदा मेडिकल कॉलेजों की सीटों के नवीनीकरण और नए कॉलेजों या अतिरिक्त सीटों के अनुमोदन के बाद तैयार की गई है.
एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन, प्राचार्यों, अभिभावकों और NEET-UG 2025 के अभ्यर्थियों से इस नई जानकारी को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है.
नई सीट मैट्रिक्स के अनुसार, झारखंड के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में कुल 100 सीटों की वृद्धि की गई है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में 50 सीटें बढ़ाकर कुल 150 सीटें कर दी गई हैं, जबकि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर में 50 अतिरिक्त सीटों की मंजूरी के बाद कुल 200 सीटें स्वीकृत हुई हैं. यह नया ढांचा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगा और NEET-UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में इन सीटों को शामिल किया जाएगा.
झारखंड के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में सीटों की यह वृद्धि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में झारखंड के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी 50-50 सीटों की वृद्धि के प्रस्ताव पर काम चल रहा है, जिससे डॉक्टरों की संख्या और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा.
Leave a Comment