की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - साहेबगंज">https://lagatar.in/deepak-prakashs-photo-with-sahebganj-dmo-goes-viral-bjp-morph-photo-will-take-legal-action/">साहेबगंज
DMO के साथ दीपक प्रकाश की फोटो वायरल, बोली BJP- मॉर्फ फोटो, करेंगे कानूनी कार्रवाई
थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से की थी पिटाई
बता दें कि पंडरा ओपी क्षेत्र के नोवा नगर में बीते 9 मई को जमीन विवाद के मामले में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर पहुंचे. पूर्व विधायक को मंगरा तिर्की ने अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाया और कहा कि इस घटना के बाद पुलिस उसे और छोटू मुंडा को पकड़कर पंडरा ओपी ले आई, जबकि उन्होंने कुछ नहीं किया था. पुलिस ने उन्हें हाजत में बंद किया और ओपी प्रभारी चिंटू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, मारपीट के बाद दूसरे दिन छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया की मांग की. उन्होंने महिला समिति के सहयोग से रुपया पुलिस को दिया. इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/what-power-what-opposition-bureaucrats-of-jharkhand-are-coming-under-the-radar-of-public-representatives/">क्यासत्ता – क्या विपक्ष! जनप्रतिनिधियों के रडार में आ रहे हैं झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स
जमीन पर दोबारा ना चढ़ने की दी धमकी
मंगरा तिर्की ने कहा पुलिस ने पहले सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया, कि मैं थाना से सुरक्षित घर जा रहा हूं. जाने से पहले थानेदार ने दोबारा जमीन पर ना चढ़ने और पिटाई करने की धमकी दी. इस मामले में प्रभारी कोतवाली डीएसपी को मामले का जांच का आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - रुपा">https://lagatar.in/rupa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-family-members-pankaj-mishra-can-also-be-called-to-cbi-office/">रुपातिर्की मौत मामला: CBI ने की परिजनों से पूछताछ,पंकज मिश्रा भी बुलाये जा सकते हैं CBI ऑफिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment