Search

हम गरीबों के लिए कितना भी करें, झूठ फैलाया जाता है कि सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए है : वित्त मंत्री

NewDelhi :  राज्यसभा की कार्यवाही आठ मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पूर्व  बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नेज्यसभा में बजट को लेकर कहा कि यह स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और पीएम मोदी के अपने लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान का एक्सपोजर है. कहा कि इस देश के सीएम और पीएम के तौर पर उन्हें विकास, प्रगति और सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. इसे भी पढ़ें : टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-dinesh-trivedi-resigned-from-rajya-sabha-speculating-to-join-bhartiya-janta-party/26495/">टीएमसी

सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, भाजपा में जाने के कयास

एक झूठा नैरेटिव फैलाया जाता है

इस क्रम में विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत बन गयी है कि हम गरीबों के लिए कितना भी करें, उनके मदद के लिए कितने भी कदम उठायें, एक झूठा नैरेटिव फैलाया जाता है कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम करती है. सीतारमण ने कहा,  वह हमारे ऊपर लगातार">http://lagatar.in">लगातार

आरोप लगा रहे हैं. इसके बावजूद हम गरीबों काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/in-west-bengal-12-hours-shutdown-of-left-party-congress-road-jam-trains-stopped-slogans-against-mamta/26518/">पश्चिम

बंगाल में वाम मोर्चा-कांग्रेस का 12 घंटे का बंद, सड़क जाम, ट्रेनें रोकीं, ममता के खिलाफ नारेबाजी

80 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया

वित्त मंत्री ने कहा,  80 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया,  8 करोड़ लोगों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध करायी गयी और 40 करोड़ लोगों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांग और गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गयी है

  पीएम आवास योजना के तहत  1.67 करोड़ से अधिक घर बने

वित्त मंत्री ने कहा, `पीएम आवास योजना के तहत 1.67 करोड़ से अधिक घर बनाये गये हैं. क्या यह अमीर के लिए हैं? 17 अक्तूबर से पीएम सौभाग्य योजना के तहत 2.67 से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया गया. सरकार के ई-मार्केट पर रखे गये ऑर्डर का कुल मूल्य 8,22,077 करोड़ रुपये है. क्या उन्हें बड़ी कंपनियों को दिया जा रहा है? उन्हें एमएसएमई को दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-pm-modi-insulted-the-armys-sacrifice-handed-over-our-land-to-the-chinese/26482/">राहुल

गांधी ने कहा, सेना के त्‍याग का अपमान किया पीएम मोदी ने, हमारी जमीन चीनियों को सौंप दी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp