यह आखिरी फैसला नहीं है
यही नहीं उन्होंने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देने की बात भी कही है. तेजस्वी यादव ने कहा, `मैं अदालत के फैसले पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा. यह आखिरी फैसला नहीं है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी इस देश में हैं. हमने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हमें उम्मीद है कि उच्च न्यायालय में निचली अदालत का फैसला पलट जाएगा.` तेजस्वी यादव ने कहा, `यदि लालू जी ने भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो उन्हें राजा हरिशचंद्र कहा जाता, लेकिन उन्होंने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इसलिए उन्हें कैद का सामना करना पड़ रहा है. हम इससे डरने वाले नहीं हैं.` इसे भी पढ़ें – सजा">https://lagatar.in/lalu-yadavs-first-reaction-after-punishment-said-he-cannot-defeat-so-he-entraps-him-with-conspiracies/">सजाके बाद लालू यादव का पहला रिएक्शन, बोले- वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment