Search

भाजपा में शामिल हुआ एक भी कार्यकर्ता JMM का नहीं, हंसी आती है कि बाबूलाल को कहां से मिली जानकारी : झामुमो

Ranchi : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के 19 माह के कार्यकाल से राज्यवासियों के निराशा होने का जो आरोप लगाया था, उसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने हस्यास्पद बताया है. साथ ही जेएमएम कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की बात को भी महज अफवाह कहा है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ता कौन थे, कहां से थे, यह किसी को पता नहीं. बाबूलाल ने कहा था कि गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार से निराश होकर भाजपा की सदस्यता ली. लेकिन यह हंसी की बात है कि इसमें से कोई भी कार्यकर्ता जेएमएम का नहीं था. आखिर बाबूलाल को यह जानकारी कैसे और कहां से मिली. तीनों जिले के अध्यक्ष और जिला कमिटियों ने पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा में शामिल हुए लोग किसी भी तरह से जेएमएम से जुड़े नहीं थे. सुप्रियो ने दावा किया कि हमारे कार्यकर्ता भाजपा के किसी भी भ्रम में नहीं आने वाले. हमारे कार्यकर्ता अपने नीति सिद्धांत पर इतने प्रतिबद्द है कि कोई उनको भी गुमराह नहीं कर सकता. इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग">https://lagatar.in/elderly-couple-lost-young-son-doctors-are-not-signing-insurance-claim-form/">बुजुर्ग

दंपति ने जवान बेटे को खोया, इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म पर डॉक्टर नहीं कर रहे साइन

बाबूलाल का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन- सुप्रियो

बाबूलाल के मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाते हुए सुप्रियो ने कहा कि आज भाजपा बाबूलाल से जैसी गलत राजनीति कराना चाहती है, करा रही है. आश्चर्य है कि बाबूलाल बिना सोचे समझे यह करते भी जा रहे हैं. प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से हुई बातचीत का हवाला देते हुए जेएमएम नेता ने कहा कि जेएमएम कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की बात एक मजाक था, लेकिन मीडिया ने उसे छाप दिया. इसे भी पढ़ें- निडर">https://lagatar.in/bjp-workers-should-fearlessly-take-the-failures-of-the-government-among-the-public-babulal-marandi/">निडर

होकर सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएं भाजपा कार्यकर्ता : बाबूलाल मरांडी

भाजपा की नीति से सभी निराश हैं

जेएमएम नेता ने कहा कि भाजपा राज में देश की स्थिति क्या हो गयी है, यह किसी से छिपी नहीं है. पिछले 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन यह साफ बताता है कि भाजपा की नीति से सभी निराश हैं. आंदोलनरत किसानों के खिलाफ हरियाणा के प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस फोर्स को कह रहे हैं कि डंडा से सर को फोड़ दो. मध्यप्रदेश में एक धर्म विशेष के लोगों पर रोजाना मॉब लिंचिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश की स्थिति भयावह है. ऐसी परिस्थिति में भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp