alt="" width="600" height="270" /> सेल गुवा अस्पताल में मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करते सदस्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sdm-again-imposed-section-144-for-three-months-in-kadma-ganesh-puja-ground/">जमशेदपुर
: कदमा गणेश पूजा मैदान में एसडीएम ने पुनः तीन माह के लिए लगाया धारा 144
आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत थे हरिओम झा : महाप्रबंधक
इस दौरान महाप्रबंधक सह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक ने कहा कि आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा वर्तमान परिवेश में स्व. हरिओम झा के सपनों को साकार कर रोजगार के माध्यम से लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यरत है. महानायक हरिओम जल, जंगल, जमीन के लिए संघर्षरत रह आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत थे. वे बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने, कारो नदी सफाई अभियान के तहत सिंचाई के लिए जल प्रदान करने, सारंडा क्षेत्र को हरित क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने के लिए संघर्षरत रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kharagpur-demu-train-damaged-after-colliding-with-sleeper-near-govindpur-halt-four-suspended-including-trackman/">जमशेदपुर: खड़गपुर डेमू ट्रेन गोविंदपुर हाल्ट के पास स्लीपर से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त, ट्रैकमैन समेत चार सस्पेंड
कुशाग्र बुद्धि प्रखर समाजसेवी थे हरिओम झा : संजीव राय
वहीं, संजीव राय उर्फ टिंकू ने कहा कि हरिओम झा के सपनों को पूरा करने के लिए एक चुनौती के रूप में जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है. वे कुशाग्र बुद्धि प्रखर समाजसेवी थे. अगर आज वे होते तो झारखंड सरकार की अच्छी दशा एवं दिशा तय कर रहे होते. श्रद्धा सुमन के साथ श्रद्धांजलि देने वालों में गोविंद पाठक के अतिरिक्त संजीव राय, राजन सिंह, राजू ठाकुर, राजेंद्र रावत, गणेश मिश्रा, लक्ष्मण पान, कृष्णा महतो, कमल किशोर बनर्जी, दिल बहादुर चंद, राज विशाल प्रसाद, संजय टूटी, दारा राय व गुवा के बुद्धिजीवी और समाजसेवी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-expressed-their-displeasure-over-not-having-a-pucca-road-letter-handed-over-to-the-zilla-parishad/">चक्रधरपुर: पक्की सड़क नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, जिला परिषद को सौंपा पत्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment