Search

नोवामुंडी : नुईया, लिपुंगा, ठाकुरा व राईका गांव में बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल कैंप

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के नुईया, लिपुंगा, ठाकुरा व राईका गांव में बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी. इस दौरान कुल 120 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 10 मलेरिया पॉजिटिव मरीज पाए गए. उन्हें मलेरिया की दवा दी गई. ज्ञात हो कि नुईयागुवा डिपासाई में 10 दिन पूर्व अज्ञात बीमारी से 2 गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई थी. साथ ही लिपुंगा गांव में भी इलाज के अभाव में एक लड़के की मौत हो गई थी. इसी को देखते हुए बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कैंप नुईया, लिपुंगा, ठाकुरा व राईका गांव में लगाया है ताकि मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया जा सके. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-welcome-to-army-personnel-who-reached-the-village-after-retirement/">तांतनगर

: सेवानिवृत्ति के बाद गांव पहुंचे सेना के जवान का स्वागत

मिल रही थी अज्ञात बीमारी से लोगों के मरने की सूचना

[caption id="attachment_685318" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Novamundi-Medical-Camp-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेडिकल कैंप में मरीजों का इलाज करते डॉक्टर.[/caption] मेडिकल कैंप में जांच कर रहे बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में अज्ञात बीमारी से लोग मर रहे हैं और काफी ग्रसित हैं. इसी को देखते हुए इन गांव में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि ग्रामीणों को बुखार, बदन हाथ में दर्द, उल्टी, ठंडा लग कर बुखार आना आदि से ग्रसित मरीज पाए गए. इस गांव में देखा गया कि मरीज बीमार पड़ने पर नजदीक के अस्पताल ना जाकर गांव में ही पुजारी से झाड़-फूंक एवं पूजा पाठ करा रहे थे. इसी कारण इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasasjdavschoolestablishmentdayhavan-yagya/">चाईबासा

: एसजे डीएवी स्कूल के स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ किया गया

बीमार पड़ने पर अस्पताल में कराएं इलाज

[caption id="attachment_685319" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Novamundi-Medical-Camp-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेडिकल कैंप में मरीजों का इलाज करते डॉक्टर.[/caption] मुख्य चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगातार एक सप्ताह तक लगाई जाएगी. मेडिकल कैंप में मरीजों को जागरूक भी किया जा रहा है कि बीमार पड़ने पर नजदीक के अस्पताल में अपना इलाज कराएं. बीमार पड़ने पर कभी भी झाड़-फूंक या पूजा-पाठ ना कराएं इससे बीमारी बढ़ती है और मरीजों की मौत भी हो सकती है. इसलिए नजदीक के अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करवाएं और समय पर दवा लें. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा तथा सहिया सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp