Search

नोवामुंडी : गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा स्थित शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में गृह मंत्री अमित शाह के 7 जनवरी को चाईबासा में आगमन की तैयारी को लेकर सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में कैलाश दास ने कहा कि गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, हाट गमहरिया सहित अन्य क्षेत्रों से भाजपा के कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी को लेकर ज्यादा की ज्यादा संख्या में चाईबासा में उपस्थित रहेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/NOVAMUNDI-BJP-3-750x338.jpg"

alt="" width="750" height="338" /> इसे भी पढ़ें : पत्‍नी">https://lagatar.in/the-wife-was-beaten-to-death-the-villagers-caught-the-accused-and-handed-them-over-to-the-police/">पत्‍नी

 की पीट-पीटकर ले ली जान, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुल‍िस को सौंपा
बैठक में भाजपा के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, मंडल संयोजक मनोज सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता आरके प्रधान, एससी मोर्चा के अध्यक्ष शंभू हाजरा पासवान, मुख्य संघ अध्यक्ष मंगल गिलुवा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना यादव, कोषाध्यक्ष मधुसूदन तुबिद, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रफुल्लों महाकुड, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जय किशन गुप्ता सहित बंटी सरदार, संजीव राय, अजीत सिंह, दीनानाथ पांडे सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp