Search

नोवामुंडी : ठेका सफाई कर्मियों का पांचवें दिन प्रदर्शन समाप्त, काम पर लौटे कर्मी

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले ठेका सफाई कर्मियों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन को आज पांचवें दिन गुवा सेल प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. सभी ठेका सफाई कर्मी अपने-अपने काम पर लौट गए हैं. ज्ञात हो कि ठेका सफाई कर्मी अपनी 2 सूत्री मांगों जिसमें सफाई कर्मियों को प्रोन्नत करना तथा सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लगातार चार दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-attempted-theft-by-breaking-the-lock-of-maa-durga-vanadevi-temple-complaint-to-police/">नोवामुंडी

: मां दुर्गा वनदेवी मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास, पुलिस से शिकायत

लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

इस दौरान सेल प्रबंधन के साथ ठेका सफाई कर्मियों की बैठक में सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा था कि ठेका सफाई कर्मियों की मांग को सेल के उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी और इनकी मांगों पर जल्द ही विचार कर पूर्ण कर दी जाएगी. इस पर ठेका सफाई कर्मियों ने सेल प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन मांगा था परंतु सेल प्रबंधन द्वारा लिखित ना देने के कारण ठेका सफाई कर्मियों का प्रदर्शन जारी था. शुक्रवार को सेल प्रबंधन के साथ ठेका सफाई कर्मियों की बैठक में सेल प्रबंधन ने ठेका सफाई कर्मियों की मांगों पर पुनः विचार करते हुए लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद सभी ठेका सफाई कर्मियों ने अपना प्रदर्शन को वापस ले लिया और आज से सभी ठेका सफाई कर्मी अपने अपने काम पर लौट गए. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-servants-and-assistants-celebrated-the-increase-in-honorarium/">जगन्नाथपुर

: मानदेय बढ़ने पर सेविका व सहायिकाओं ने मनाया जश्न

बैठक में ये लोग थे शामिल

इस दौरान सेल प्रबंधन के साथ बैठक में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, संगठन मंत्री अंतर्यामी महाकुड, ठेका सफाई कर्मियों में टीमु गोच्छाईत, संजू गोच्छाईत, कांता गोच्छाईत, ओमी गोच्छाईत, प्रीतम गोच्छाईत के अलावा सेल प्रबंधन की ओर से सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, महाप्रबंधक एनके झा, गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीके मंडल, डॉक्टर विप्लव दास मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp