Search

नोवामुंडी : सुख समृद्धि की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर तथा लाल धागा बांधकर अपने परिवारों की विपदा हरण करने की कामना की. साथ ही उन्होंने मंगल कामना करते हुए माता से मांगा की हमारे ऊपर या हमारे परिवारों के ऊपर कभी भी मुसीबत ना आए. इसे भी पढ़ें :मॉडल">https://lagatar.in/model-love-jihad-case-court-refuses-to-grant-bail-to-tanveer-akhtar/">मॉडल

लव जिहाद मामला : तनवीर अख्तर को बेल देने से कोर्ट का इनकार

पुजारी ने मां विपदतारिणी की कथा सुनाई

पूजा करने के बाद मंदिर के पुजारी ने मां विपदतारिणी की कथा सुनाई. पूजा के अंत में सभी सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. ऐसा माना जाता है कि मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना करने से किसी भी प्रकार का संकट या मुसीबत नहीं आता है. मौके पर गुवा एवं आसपास के क्षेत्रों के काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं एवं श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-wishing-for-happiness-and-prosperity-married-women-worship-maa-vipadtarini/">नोवामुंडी

: सुख समृद्धि की कामना कर सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp