Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 छात्र-छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथियों ने किया. सभी ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की और आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पारितोषिक स्वरूप ट्रॉफी प्रदान किया गया और उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया. साथ ही साथ उच्चतम प्रयास के लिए कक्षा दशम के कक्षाचार्य एवम विष्याचार्य को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
[caption id="attachment_385263" align="aligncenter" width="512"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/novamundi-samman-3.jpeg"
alt="" width="512" height="341" /> दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि अतुल भटनागर[/caption]
alt="" width="512" height="341" /> दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि अतुल भटनागर[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-increased-demand-for-the-tricolor-regarding-the-amrit-festival-of-independence/">जमशेदपुर:
आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा की बढ़ी मांग
आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा की बढ़ी मांग
मुख्य अतिथि के रूप में यह रहे उपस्थित
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील ओएमक्यू अतुल भटनागर, टाटा स्टील चीफ शिशिर शेखर, सीएसआर अनिल उरांव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव राम स्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, मुखिया लक्ष्मी देवी और प्रधानाचार्या सीमा पालित उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sarv-varg-kalyan-samiti-will-work-to-establish-social-harmony/">चांडिल
: सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम करेगी सर्व वर्ग कल्याण समिति
: सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम करेगी सर्व वर्ग कल्याण समिति
बच्चों को किया प्रोत्साहित
अपने संबोधन में प्रधानाचार्या सीमा पालित ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा दशम के भैया बहनों द्वारा शत प्रतिशत परिणाम दिया गया. इसके लिए उन्होंने भैया बहन और आचार्य दीदीजी के कठिन परिश्रम की सराहना की. मुख्य अतिथि टाटा स्टील ओएमक्यू अतुल भटनागर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए श्लोक उनके समक्ष रखा. विद्यालय के सचिव रामस्वरूप पोद्दार ने कहा कि शिक्षा सर्वप्रमुख है. शिक्षा से ही मनुष्य की पहचान होती है. इसलिए हम कठिन परिश्रम से शिक्षा अर्जित करनी चाहिए.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment