Search

नोवामुंडी : डीएवी गुवा में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के विशेष प्रार्थना सभा में स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बच्चों को समाज का संदेशवाहक मानते हुए बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. प्राचार्य ने कहा कि इसके पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी. इसे भी पढ़ेंबहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-ssp-inspected-police-stations-in-rural-areas-gave-several-instructions/">बहरागोड़ा

: एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के थानों का किया निरीक्षण, कई निर्देश दिए

वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है - डॉ. मनोज कुमार

इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे. प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बच्चों के माध्यम से गुवा क्षेत्र के लोगों से सदैव बढ़-चढ़कर मतदान में भागीदारी लेने की अपील की. भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है. इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. लोकतंत्र के चुनाव की स्थिति को देखते हुए सभी को एक जवाबदेही के साथ मतदान करनी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp