: क्षमता वृद्धि सम्मेलन दो जुलाई को, माइनिंग के क्षेत्र में दी जाएगी जानकारी
रोजी-रोटी की समस्या उतपन्न
[caption id="attachment_685052" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> गार्ड बीरबल प्रधान का पत्र.[/caption] टाटा कंपनी में उन्हें नौकरी इसलिए मिला था कि पानी पाइपलाइन उनके जमीन से होते हुए गया हुआ है. अब बिना किसी कारण के काम से उन्हें निकाल दिया गया है. इससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उतपन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं निलने पर टाटा कंपनी आयरन ओर माइन्स नोवामुंडी के मुख्य गेट पर परिवार के साथ थाली कटोरा लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. पत्र की प्रतिलिपि मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय, भारत सरकार, नई दिल्ली, मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय, धनबाद, टाटा स्टील प्रबंधन आयरन ओर माइन्स, नोवामुंडी पश्चिम सिंहभूम को भेजा गया है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-high-mast-light-of-manushmudia-shiva-temple-premises-is-bad-for-six-months/">बहरागोड़ा
: मानुषमुड़िया शिव मंदिर प्रांगण की हाई मास्ट लाईट छह महीना से खराब [wpse_comments_template]
Leave a Comment