Search

नोवामुंडी : गुवा खदान में "सांगठनिक उत्कृष्टता हेतु परिवर्तन प्रबंधन" विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड जमशेदपुर के तत्वावधान में गुवा लौह अयस्क खदान (सेल) के मानव संसाधन विकास केन्द्र में "सांगठनिक उत्कृष्टता हेतु परिवर्तन प्रबंधन" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. दो दिवसीय इस संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन सोमवार को गुवा ओर माइंस के मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी ने किया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-sand-mafia-is-weighing-heavily-on-the-administration-vehicles-laden-with-sand-pass-in-front-of-the-block-office/">चाकुलिया

: प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं रेत माफिया, ब्लॉक ऑफिस के सामने से गुजरते हैं बालू से लदे वाहन

कर्मचारियों से अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान

[caption id="attachment_368633" align="aligncenter" width="551"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/gua-mines-1.jpeg"

alt="" width="551" height="367" /> मंचासीन वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप तथा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी[/caption] अपने सम्बोधन में उन्होंने कर्मचारियों की दक्षता, कौशल एवं सकारात्मक मनोवृत्ति विकास हेतु बोर्ड द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी को नितांत जरूरी बताया. उन्होंने खदान के प्रगति हेतु अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान कर्मचारियों से किया. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों के सम्मिलित प्रयास एवं नवीन कार्य संस्कृति के बल पर ही गुवा खदान को राष्ट्रीय स्तर का गौरवशाली एवं प्रगतिशील संस्थान के रूप में विकसित किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने उद्योगों में हो रहे नवीनतम सिद्धान्त को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने कर्मचारियों से कार्यस्थल पर हर तरह के बर्वादी को रोकने का सलाह दिया ताकि उत्पादन लागत में कमी लाई जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-broken-slab-on-sundernagar-namotola-road-is-inviting-accident/">जमशेदपुर:

सुंदरनगर-नामोटोला रोड पर टूटा कलवर्ट दे रहा है हादसे को आमंत्रण

2030 तक 2 करोड़ लोगों की नौकरी समाप्त हो जाएगी

इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में कहा कि वैश्वीकरण, आर्थिक उदारीकरण तथा आधुनिकीकरण के इस दौर में कर्मचारियों के ज्ञान तथा कौशल के बल पर ही कर्मचारियों को उत्पादन लागत में कमी, उत्पादकता तथा गुणवत्ता वृद्धि में अपना सार्थक योगदान हेतु प्रेरित किया जा सकता है. उन्होंने भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के उपयोग से कम्पनियों में उत्पादन लागत में कमी लाई जा रही है जिससे पूरे विश्व में 2030 तक 2 करोड़ लोगों की नौकरी समाप्त हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-country-has-given-tribal-president-sengel-will-give-tribal-president-from-village-to-village/">जमशेदपुर:

देश ने आदिवासी राष्ट्रपति दिया, सेंगेल गांव-गांव में देगा आदिवासी राष्ट्रपति- सालखन

विभिन्न विभागों के 27 कर्मचारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसपी दास महाप्रबंधक (खदान) आरके सिन्हा, महाप्रबंधक (मेकेनिकल) सीबी कुमार, महाप्रबंधक (मेकेनिकल), विपिन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (माइंस) उपस्थित थे. संगोष्ठी में खदान के विभिन्न विभागों के 27 कर्मचारी उपस्थित थे. संगोष्ठी को सफल बनाने में एनके झा ,उप महाप्रबंधक(का0 एवं प्रशासनिक) वाहिद अहमद, विजय कुमार राम आदि का अहम योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp