Search

नोवामुंडी : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chaibasa : उच्च विद्यालय कोटगढ़ नोवामुंडी परिसर में प्रशासन और सरकार की ओर से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो और सीओ सुनील चंद्र ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में कोटगढ़ पंचायत के कातिकोडा, टोंटोपोसी, कुटिंगता, कुमिरता, बहदा समेत कई गांवों के ग्रामीण ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कराया. सर्वाधिक पंजीयन ई श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा व विधवा पेंशन योजना, मनरेगा योजना, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, कृषि विभाग एवं आपूर्ति विभाग में लाभ लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रही. इसे भी पढ़ें : किरिबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरिबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
सबसे कम वन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जेएसएलएसपी, एसएजी और स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन हुआ. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र सिंहदेव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन सिंह, बीपीओ किशोर सिंकु, सुमित, मुखिया यशमती तिरिया, पंचायत सेवक मनोज महतो, मानकी निरंजन बोबोंगा, मुंडा डेबरा बालमुचू, चुम्डा पूर्ति, बाणेश्वर नायक, प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा समेत सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp