Search

नोएडा : 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, दबने से चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 21 में एक निर्माणाधीन 100 मीटर लंबी दीवार मंगलवार को गिर गयी. जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है. डीएम ने बताया कि घटना में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है. पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/criticism-motion-passed-against-central-investigative-agencies-in-the-assembly-mamta-gave-clean-chit-to-modi-regarding-the-raid/">विधानसभा

में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, ममता ने छापामारी को लेकर मोदी को दी क्लीन चिट, इशारा अमित शाह की ओर!
इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/stone-pelting-on-emraan-hashmi-in-jammu-and-kashmir-police-arrested-the-accused/">जम्मू-कश्मीर

में इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रेनोवेशन के दौरान हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दीवार के रेनोवेशन का काम हो रहा था. जब मजदूर ईंट निकाल रहे थे तब यह हादसा हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों अस्पतालों में दो- दो लोगों की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें - कुरमी">https://lagatar.in/rail-roko-movement-of-kurmi-society-many-trains-on-jharkhand-bengal-and-orissa-routes-disrupted/">कुरमी

समाज का रेल रोको आंदोलन, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा मार्ग की कई ट्रेनें बाधित

सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की 

हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिया हैं. योगी ने ट्वीट कर कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है.  मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिया हैं. इसे भी पढ़ें - महिला">https://lagatar.in/koderma-woman-accuses-chief-of-beating-sons-with-rod-and-stone-pleads-for-justice-from-police/">महिला

ने मुखिया पर बेटों के साथ रॉड और पत्थर से मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस से लगायी न्याय की गुहार  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp