Dhanbad : बिहार के लिए धनबाद से लगातार दूसरे दिन एक भी बस नहीं खुली. ज्ञात हो कि सेना में बहाली के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हिंसक आंदोलन जारी है. बस मालिक इसी आंदोलन को देखते हुए बस बिहार नहीं भेज रहे हैं. बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सिंह ने लगातार को बताया कि धनबाद से बिहार के लिए 18 जून को एक भी बस नहीं खुली. रांची के लिए भी कम बस खुली है. श्री सिंह ने कहा कि रेल और बस सेवा को ही पहले निशाना बनाया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लिए यात्री भी कम आ रहे हैं. कहा कि जब तक शांति नहीं आती, तब तक लंबी दूरी और संवेदनशील राज्य में बस नहीं भेजेंगे. श्री सिंह के अनुसार बिहार के लिए 52 बस खुलती है, वहीं रांची प्रतिदिन 30 बस जाती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/agnipath-protest-caught-fire-in-dhanbad-akash-march-and-effigy-burning/">धनबाद
में Agnipath विरोध ने तूल पकड़ा, आक्रोश मार्च और पुतला दहन [wpse_comments_template]
धनबाद से लगातार दूसरे दिन नहीं गई एक भी बस बिहार

Leave a Comment