Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने लगभग 50 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी कुख्यात वैभव यादव को बेल दे दी है. वैभव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट में सुनवाई हुई.
वैभव यादव की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. हाईकोर्ट ने उसे 20 -20 हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर बेल दी है. वैभव को जिस मामले में बेल मिली है, वह धनबाद के रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या से जुड़ा केस है.
रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या वर्ष 2023 में धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्या में प्रिंस खान का नाम भी सामने आया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment