Search

हिट एंड रन पीड़ितों का अब होगा कैशलेस इलाज, परिवहन विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

Ranchi : झारखंड सरकार ने हिट एंड रन मामलों में घायलों के लिए कैशलेस इलाज की योजना शुरू करने की तैयारी की है. इसके तहत घायलों को सात दिनों तक अस्पताल में रहने के दौरान किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. सरकार इसके लिए अस्पतालों का एक पैनल बनाएगी, जहां मरीजों को भर्ती कराया जा सकेगा.

 

 

 

अस्पतालों का पैनल और कैशलेस इलाज : परिवहन विभाग ने इस योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद अस्पतालों का पैनल बनाया जाएगा, जहां घायलों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. बताते चलें कि झारखंड में 2024 में हिट एंड रन के 2473 मामले दर्ज हुए और इनमें से 864 मामलों में लोगों को मुआवजा दिया जा सका. शेष मामले प्रक्रिया की पेंच में फंसे हुए हैं.

 

 

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा : झारखंड में हिट एंड रन के मामलों में पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया में कहीं कोई अड़चन ना आए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp