Search

मांडर विस क्षेत्र के बरहे में अब एकलव्य विद्यालय निर्माण का शुरू हुआ विरोध

Ranchi : मांडर विधानसभा क्षेत्र स्थित चान्हो प्रखंड के बीजूपाडा के निकट बरहे गांव में भी एकलव्य विद्यालय निर्माण का विरोध शुरू हो गया है. लंबे आंदोलन और कड़ा विरोध के बाद अंतत: जिला प्रशासन से सिलागाईं में 20 एकड़ जमीन इस विद्यालय के निर्माण के लिए चिन्हित की गयी थी. पिछले साल खुद केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री मंत्री अर्जुन मुंडा ने तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में 24 अगस्त को इस निर्माण का शिलान्यास किया था. मगर शिलान्यास के बाद से ही इसका उग्र विरोध शुरू हुआ. इसके लिए करीब दो महीने से अधिक समय तक आंदोलन चला.

बंधु तिर्की ने डीसी को पत्र भेजकर इसे दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की थी

विरोध करने वालों का तर्क था कि यह ऐतहासिक स्थल है. वीर बुद्धू भगत के नाम से पूरा परिसर है. इसलिए यहां पर एकलव्य विद्यालय निर्माण नहीं होगा. एनएच को तीन-तीन दिनों तक जाम तक किया गया. इसकी चहारदीवारी तक गिरा दी गयी थी. शुरू में तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की इस निर्माण के पक्ष में थे, मगर विवाद और विरोध को बढ़ता देख खुद उन्होंने ही रांची डीसी को पत्र भेजकर इसे दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. आखिरकार सरकार की पहल पर इस योजना को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनी. प्रशासन ने इसके लिए बरहे गांव में 15 एकड़ की जमीन को चिन्हित भी कर लिया. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-the-discrepancies-in-the-scholarship-selection-process-should-be-removed-the-interview-should-be-postponed-neha-tirkey/">रांची:

छात्रवृति चयन प्रकिया की विसंगतियां दूर हो, इंटरव्यू टाला जाए: नेहा तिर्की

नए जगह पर भी उभरने लगे विरोध के स्वर

अब बरहे गांव में भी एकलव्य विद्वालय निर्माण की विरोध शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार इस गांव की जमीन को जियाडा ने पूर्व में अधिग्रहण कर लिया है. जबकि अधिकांश जमीन जीएम लैंड है, जिसमें ग्रामीण खेती-बाड़ी कर रहे हैं. इसलिए अब इस स्थल पर विवाद एवं विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन के अफसर अभी चुप्पी साधे हुए हैं.

तो एकलव्य विद्यालय निर्माण पर लग सकता है ग्रहण

अगर बरहे गांव में भी विरोध के स्वर तेज हुए तो केंद्र प्रायोजित एकलव्य विद्यालय निर्माण पर ग्रहण लग सकता है. अंतत: जमीन उपलब्ध कराने का काम जिला प्रशासन का ही है. अगर वह सफल नहीं होता है, तो यह योजना अधर में लटक जायेगी. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ed-issues-summons-to-cms-press-advisor-abhishek-prasad-for-questioning/">BREAKING

: सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को पूछताछ के लिए ईडी ने जारी किया समन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp