योजना : थम नही रही रार, विपक्ष की केंद्र सरकार से मांग, स्कीम वापस लें या संसदीय समिति को भेजें)
आयात-निर्यात के निपटारे के लिए बैंक करें अतिरिक्त इंतजाम
आरबीआई के इस फैसले से डॉलर पर निर्भरता कम होगी. अंतरराष्ट्रीय व्यापर में भारतीय निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. इससे कारोबारियों को लाभ होगा. कारोबारी अपनी डील को भारतीय मुद्रा में भी सेटल कर पायेंगे. आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी करके बैंकों को इस बारे में निर्देश दे दिये हैं. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वो भारतीय मुद्रा में आयात-निर्यात के निपटारे के लिए अतिरिक्त इंतजाम करें. साथ ही यह व्यवस्था लागू करने के पहले बैंकों को विदेशी मुद्रा विभाग से पहले इजाजत लेनी होगी. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-investigation-in-final-stage-investigation-report-will-be-submitted-to-high-court-soon/">रूपातिर्की मौत मामला : सीबीआई जांच अंतिम चरण में,हाई कोर्ट को जल्द सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
ट्रेड सेटलमेंट के लिए स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट की होगी जरूरत
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेड सेटलमेंट के लिए संबंधित बैंकों को पार्टनर कारोबारी देश के AD बैंक के स्पेशल रुपया वोस्ट्रो (VOSTRO) अकाउंट की जरूरत होगी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस मैकेनिज्म के जरिए भारतीय आयातकों को विदेशी सेलर या सप्लायर से वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के इनवॉयस या बिल के एवज में भारतीय रुपये में भुगतान करना होगा. इसे उस देश के AD बैंक (अथराइज्ड डीलर बैंक) के खास वोस्ट्रो खाते में जमा किया जायेगा. इसी तरह विदेश में वस्तुओं या सेवाओं की सप्लाई करने वाले एक्सपोर्टर्स को उस देश के एडी बैंक के स्पेशल वोस्ट्रो खाते में डिपॉजिट से भारतीय रुपये में पेमेंट किया जायेगा. इस मैकेनिज्म से भारतीय एक्सपोर्टर विदेशी इंपोर्टर से एडवांस पेमेंट भी रुपये में ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें : शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-the-countrys-third-azim-premji-university-will-open-in-itki-at-a-cost-of-900-crores/">शुभमसंदेश Exclusive : 900 करोड़ की लागत से देश की तीसरी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी इटकी में खुलेगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment