Search

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच NSA अजीत डोभाल रूस पहुंचे, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की खबर

 New Delhi/Moscow :  भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के मंगलवार को रूस पहुंचने की खबर आयी है. उन्होंने वहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने को लेकर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है.

 

 

अजीत डोभाल की रूस यात्रा को लेकर द मॉस्को टाइम्स  ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि भारत और रूस के बीच तेल को लेकर नयी डील होने की संभावना सकती है. 

 


न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार NSA अजीत डोभाल 7 अगस्त को रूसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. खबर है कि डोभाल भारत की तेल खरीद को लेकर  व्लादिमीर पुतिन के सामने भारत की रणनीति स्पष्ट करेंगे. एक खबर और है कि  विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अगले सप्काह रूस की य़ात्रा करेंगे.   

 

 


याद करें कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगा रहे हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदकर युद्ध(यूक्रेन) को बढ़ावा दे रहा है. रूस भारत से पैसा कमाकर इसका युद्ध में  इस्तेमाल कर रहा  है. इसी संदर्भ में ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उस पर भारी टैरिफ लगेगा.

 

 

वर्तमान में ट्रंप भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके है.  जान लें कि भारत चीन के बाद विश्व में तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. भारत अपनी जरूरत का 35 प्रतिशत तेल रूस से खरीदता है. 

 


  
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अजित डोभाल अपने रूसी समकक्ष के साथ डिफेंस डील पर भी चर्चा करेंगे.  रिपोर्ट  की मानें तो भारत द्वारा S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की नयी खरीद,  मेंटेनेंस पर भी बात करेंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp