Search

NSE व TMC की साझेदारी: नवी मुंबई में बनेगा देश का सबसे बड़ा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर

Patna : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने अपनी सीएसआर पहल के तहत नवी मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एसीटीआरईसी कैंपस) में जी+11 मंजिला मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) सेंटर की नींव रखी. लगभग 2.4 लाख वर्ग फुट में बनने वाला यह प्रोजेक्ट ₹380 करोड़ की लागत से तैयार होगा और जुलाई 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है.

 

इसमें 60 बिस्तरों वाला बीएमटी यूनिट होगा, जो देश का सबसे बड़ा और दक्षिण एशिया के सबसे बड़े केंद्रों में से एक होगा. यह सुविधा हर साल लगभग 1.3 लाख ओपीडी मरीजों को सेवा देगी और 600 से अधिक जीवनरक्षक बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी की क्षमता रखेगी.

 

प्रोजेक्ट का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ईपीसी मोड में करेगी. इसे अंतिम पर्यावरण स्वीकृति 11 सितंबर 2025 और सिडको से निर्माण की मंजूरी 1 अक्टूबर 2025 को मिली थी.

 

भूमि पूजन समारोह में एनएसई और टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी और हितधारक मौजूद रहे.
एनएसई के एमडी और सीईओ आशिष कुमार चौहान ने कहा, हमारा उद्देश्य कैंसर मरीजों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य ज़रूरतों में सहयोग देना और भारत में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सार्थक योगदान करना है.

 

टीएमसी के डायरेक्टर डॉ सुदीप गुप्ता ने कहा कि नई सुविधा कैंसर मरीजों के लिए आवश्यक मल्टीस्पेशियलिटी सेवाओं और बीएमटी यूनिट की भारी कमी को पूरा करेगी.

 

एसीटीआरईसी के डायरेक्टर डॉ पंकज चतुर्वेदी ने इसे जरूरतमंद मरीजों के लिए एडवांस और रियायती इलाज उपलब्ध कराने वाला माइलस्टोन प्रोजेक्ट बताया.

 

यह साझेदारी कैंसर के उपचार और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोलेगी और जरूरतमंदों तक जीवनरक्षक उपचार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp