Search

NSUI ने वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य का किया घेराव, UG और PG की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग

Ranchi : NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में वीमेंस कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. UG और PG की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर छात्राओं ने वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा. जुलाई के पहले हफ्ते से वीमेंस कॉलेज की UG और PG की फाइनल सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षाएं होनी है. छात्राओं ने कहा कि हजारों छात्राएं अलग-अलग जगहों से आती है. इस परिस्थिति में ऑफ लाइन परीक्षा देने में समर्थ नहीं है. कोरोना काल को देखते हुए अभी सभी जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. अभी न ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू हुई है, न रहने की व्यवस्था है.  इस कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा देना संभव नहीं. रांची के और भी सभी दूसरे कॉलेजों में भी ऑनलाइन प्रक्रिया से परीक्षा ली जा रही है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/NSUI11-300x200.jpg"

alt="NSUI" width="492" height="329" />

इसे भी पढ़ें - नियुक्ति">https://lagatar.in/on-appointment-babulal-targeted-hemant-government-jmm-said-where-are-14-crore-jobs-in-7-years/93170/">नियुक्ति

पर बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, JMM ने कहा,’ 7 साल में 14 करोड़ नौकरियां कहां हैं’

48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने प्राचार्य को कहा कि अगर दो दिनों में छात्र हित में फैसला नही आया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. वहीं कॉलेज प्राचार्य ने बातों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि कॉलेज की बोर्ड की बैठक कि जाएगी और यूनिवर्सिटी से राय विचार कर जल्द ही छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -इरफान">https://lagatar.in/biranchi-warned-irfan-come-to-your-senses-otherwise-we-are-ready-to-complain/93184/">इरफान

को बिरंची ने दी चेतावनी- होश में आ जायें, नहीं तो हमलोग फरियाने को तैयार हैं

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp