Search

NTPC कोयला खनन मुख्यालय ने किया ऑनलाइन क्विज टेस्ट का आयोजन

Ranchi: एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची ने ऑनलाइन क्विज टेस्ट का आयोजन किया. एआईएमए-राष्ट्रीय प्रबंधन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कोयला खनन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया जाएगा. इसके लिए इंटर कोल माइनिंग प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग क्विज टेस्ट का आयोजन किया गया. प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इसे भी पढ़ें-  झामुमो">https://lagatar.in/jmm-will-jam-the-gate-of-tata-steel-for-12-hours-on-17th-there-will-be-demonstration-in-entire-kolhan/">झामुमो

17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन         

प्रतिभागियों ने क्विज टेस्ट की सराहना की

प्रश्नोत्तरी विजुअल राउंड और रिटेन राउंड दोनों में था. सभी प्रश्न प्रबंधन अवधारणाओं,  सिद्धांतों और व्यक्तित्व से संबंधित थे. इसमें पकरी बरवाडीह, दुलंगा और तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजनाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने क्विज टेस्ट की भरपूर सराहना की. उन्होंने सवालों के जवाब देकर अपनी योग्यता का परिचय दिया. उम्मीद जतायी कि आगे भी ऐसे क्विज टेस्ट होंगे. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड

एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp