17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम कर पूरे कोल्हान में करेगा प्रदर्शन
प्रतिभागियों ने क्विज टेस्ट की सराहना की
प्रश्नोत्तरी विजुअल राउंड और रिटेन राउंड दोनों में था. सभी प्रश्न प्रबंधन अवधारणाओं, सिद्धांतों और व्यक्तित्व से संबंधित थे. इसमें पकरी बरवाडीह, दुलंगा और तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजनाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने क्विज टेस्ट की भरपूर सराहना की. उन्होंने सवालों के जवाब देकर अपनी योग्यता का परिचय दिया. उम्मीद जतायी कि आगे भी ऐसे क्विज टेस्ट होंगे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंडएकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत [wpse_comments_template]
Leave a Comment