Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार एनटीआर जिनकी गिनती सबसे चहेते और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है, एक बार फिर फैंस के दिलों पर छा गए. अपनी पर्सनैलिटी और दमदार ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर एनटीआर ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित वॉर 2 इवेंट में शिरकत की, जहां फैंस का प्यार और जुनून देखते ही बनता था.
YRF ने फैंस के बीच एनटीआर की अपार लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस इवेंट के लिए हैदराबाद को लोकेशन के रूप में चुना. अपने होम सिटी में हुए इस मेगा इवेंट में एनटीआर के पहुंचते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.फैंस के प्यार और समर्थन से भावुक होकर सुपरस्टार ने एक दिल छू लेने वाली क्लोज़िंग स्पीच दी.
उन्होंने कहा -मेरे करियर की शुरुआत 25 साल पहले निन्नू चूडालानी फिल्म से हुई थी, जिसे दिवंगत श्री रामोजी राव गरु के बैनर तले लॉन्च किया गया था. उस दिन मेरे साथ सिर्फ मेरे माता-पिता थे. मैं बिल्कुल नया था. वहीं, मुझे मेरा पहला फैन मिला -अदोनी से मुजीब, जिन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं आपका फैन हूं सर, आपके लिए जान भी दे सकता हूं.
तब तक मेरी कोई फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई थी. उस दिन से लेकर आज तक लाखों फैंस को मेरे साथ इस सफर में देखना, मेरे लिए पिछले जन्मों का आशीर्वाद है .वॉर 2 फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें एनटीआर एक अहम किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही, वह 2025 और 2026 के दो सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे
NTR X Neel – एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म, जिसका निर्देशन कर रहे हैं KGF फेम प्रशांत नील. यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज़ होगी और इसे मैथरी मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स मिलकर बना रहे हैं. फिल्म में एनटीआर का नया अवतार और उनका पैन-इंडिया स्टारडम देखने को मिलेगा.इसके अलावा, एनटीआर जल्द ही त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान कुमारस्वामी की दिव्य भूमिका निभाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment