Dumka: जिले में कोरोना अब अपने न्यूनतम स्तर तक आ गया है. रविवार को जिले में केवल तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि नौ लोगों ने कोरोना को मात दी. कोरोना पॉजिटिव पाये जानेवालों में दो युवक और एक 60 वर्षीय महिला शामिल है. सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि रविवार को 1440 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट मिली. इसमें से तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं. आरटीपीसीआर के 402, ट्रूनेट के 200 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 838 सैंपल में एक-एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची
को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी
कोरोना संक्रमितों की संख्या 128
सीएस ने कहा कि अन्य सभी सैंपल जांच में निगेटिव पाये गये है. दुमका प्रखंड के गांदो, सरैयाहाट प्रखंड के सरबाछित और जरमुण्डी प्रखंड के बभनडीहा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. दुमका सदर के पांच, रामगढ़ के तीन और मसलिया के एक व्यक्ति सहित नौ लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 128 रह गयी है. इसमें से 66 दुमका सदर के, 22 रामगढ़, 12 जरमुण्डी, आठ रानीश्वर, पांच-पांच सरैयाहाट और मसलिया, चार-चार जामा और शिकारीपाड़ा और दो काठीकुण्ड के रहनेवाले हैं.
इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/shiv-sena-said-introspection-on-the-7th-anniversary-of-modi-government/78085/">मोदी
सरकार की 7वीं वर्षगांठ: बोली शिवसेना- आत्ममंथन करें, कांग्रेस ने कहा – देश को कोरोना संकट में धकेला
सीएस ने कहा कि इनमें से 108 व्यक्ति होम आइसोलेशन के तहत इलाजरत हैं. जबकि तीन कोविड केयर सेंटर, एक आईसीयू और 16 कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. जिले में अबतक 4566 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चके हैं. इनमें से 4393 ठीक हो चुके हैं. जबकि दुमका सदर के 31 व्यक्तियों समेत जिले के 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह करने और उससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है. रविवार को भी जिले में 1503 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/preparation-health-department-before-third-wave-corona-online-training-next-week/78157/">कोरोना
के तीसरे लहर से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, अगले सप्ताह से ऑनलाइन प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]

Leave a Comment