Search

नवादा में बवाल : वैक्सीनेशन सेंटर में नर्स को पीटा, टेबल-कुर्सियां तोड़े, बर्बाद कर दी वैक्सीन

Patna : बिहार में जहां पूरे राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, वहीं यहां शरारती तत्वों का उत्पात भी कम नहीं हो रहा है. नवादा के वैक्सीनेशन सेंटर में ऐसा ही वाकया हुआ है. नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप आंगनबाड़ी केन्द्र जो अभी वैक्सीनेशन सेंटर भी बना हुआ है, वहां कुछ शरारती तत्व पहुंच गए. उन्होंने बिना वजह वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहां काम कर रहीं एएनएम के गंदी हरकत की, गालियां भी दी. एएनएम के बाल पकड़कर उनकी पिटाई की. कुर्सी टेबल तोड़ डाले और वैक्सीनेशन टीकाकरण सम्बंधित अभिलेख भी फाड़ दिये.

घटना के समय चल रहा था टीकाकरण का काम

उस समय घटी जब एएनम विमला कुमारी माखर गांव स्थित उत्तरी कोड संख्या 54 पर नियमित टीकाकरण कार्य कर रही थीं. इस बीच मो. गुलाम रवानी अपने साथियों के साथ स्थल पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए एएनम के बाल पकड़कर मारपीट की. वहां पर लगी कुर्सियां, टेबल तोड़ दिये गये और टीकाकरण के लिए वैक्सीन भी तोड़ दिये गये. टीकाकरण अभिलेख फाड़ दिये गये. हालांकि गांववाले एएनम को बचाने दौड़े, लेकिन शरारती तत्वों ने उनकी एक भी नहीं माने.

थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

एएनएम की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की अनुसंशा पर थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई गयी है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि यह गंभीर मामला है. जांच पड़ताल कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना बुधवार की शाम की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp