Search

नुसरत भरूचा ने जयपुर में किया घूमर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Me Jaari) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में कॉन्डम बेचने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना पड़ा. नुसरत इसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर जयपुर पहुंची थीं. प्रमोशन के दौरान नुसरत ने कुछ ऐसा किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. दरअसल जयपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस और अनुद ने 6000 महिलाओं के साथ घूमर किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
https://www.instagram.com/p/CeLfaevKJZ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CeLfaevKJZ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तेजी से वायरल हो रहे नुसरत का घूमर वाला वीडियो

पैपराजी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देखकर काफी तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो में हजारों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी अवतार में नजर आ रही हैं. नुसरत ने पर्पल कलर का लहंगा-चोली पहना हुआ है. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसे भी पढ़े  :  JMM-CONGRESS">https://lagatar.in/conflict-in-jmm-congress-avinash-pandey-holding-one-to-one-meeting-with-mlas-angry-over-being-given-jmm-candidate/">JMM-CONGRESS

में अंर्तकलह, JMM प्रत्याशी दिए जाने से नाराज विधायकों संग वन टू वन बैठक कर रहे अविनाश पांडे

कॉन्डम बेचने को लेकर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस

बता दें कि कॉमेडी-ड्रामा मूवी ‘जनहित में जारी’ 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा बनाया गया है. फिल्म में वह सेल्सगर्ल का किरदार निभा रही हैं. जो कॉन्डम बेचने का काम करती है. इसको लेकर नुसरत को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था. हालांकि ट्रोल होने से नुसरत को कोई फर्क नहीं पड़ा था. उन्होंने तब कहा था कि बस यही सोच तो बदलनी है. कोई बात नहीं. आप उंगली उठाओ और मैं आवाज उठाऊंगी. मालूम हो कि जनहित में जारी फिल्म में नुसरत के अलावा पावेल गुलाटी, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. इसे भी पढ़े  :  डीसी">https://lagatar.in/five-vehicles-of-district-administration-parked-in-the-parking-lot-of-dc-office/">डीसी

ऑफिस के पार्किंग में खड़ी- खड़ी धूल फांक रही जिला प्रशासन की पांच गाड़ियां

‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से इंडस्ट्री में मिली पहचान

गौरतलब है कि नुसरत भरूचा ने ‘जय संतोषी मां’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म बनाकर नुसरत काफी फेमस हो गयीं. इन दोनों फिल्मों ने इंडस्ट्री में उन्हें अलग पहचान दिलायी. तब से एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार वो अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं. इसे भी पढ़े  :  अमेरिकी">https://lagatar.in/american-businessman-todd-boehly-bought-football-club-chelsea-from-putins-close-aide-roman-abramovich-for-42-thousand-crores/">अमेरिकी

बिजनसमैन Todd Boehly ने पुतिन के करीबी Roman Abramovich से 42 हजार करोड़ में खरीदा फुटबॉल क्लब चेल्सी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp