Search

ऐ वक्त रूक जा, थम जा ठहर जा, वापस जरा दौड़ पीछे….

यादों के लम्हों में डूब फूट पड़ा भावनाओं का ज्वार, भावुक हुए पुराने प्रशिक्षु, साथियों संग ताजा की गुजारे पल

Hazaribagh : ऐ वक्त रूक जा, थम जा ठहर जा, वापस जरा दौड़ पीछे… गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रविवार को आयोजित पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं के मिलन सह सम्मान समारोह में सचमुच पल कुछ थम सा गया था. पुराने प्रशिक्षु भावनाओं के ज्वार में बह रहे थे. कोई भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास यहां गुजारे पल की यादें ताजा कर रहा था, तो कोई दूसरे तल के बरामदे में बैठ ठंडी हवाओं के झोंके खाते स्मृतियों को जिंदा कर रहा था. मंच पर भी प्रशिक्षुओं ने अपने वक्तव्य से यहां बिताए लम्हों और प्रशिक्षण के दौरान सीखी बातों को सबके सामने साझा किया. यहां बीते हरेक लम्हे को पूर्ववर्ती प्रशिक्षु फिर से जी लेना चाहते थे. पता नहीं फिर पुराने साथियों से कब मुलाकात हो. कभी साथ-साथ प्रशिक्षण लेते वक्त वह एनएसएस के बैनर तले गांवों की साफ-सफाई करना, तो कभी रैली निकालना, कभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देना, टिफिन में शोर-शराबा, तो शिक्षकों को देख क्लास रूम में घुस जाना… इस कॉलेज में प्रशिक्षण के दौरान क्या कुछ नहीं सीखा. आज शिक्षक बन वही प्रशिक्षण जीवन में काम आ रहा है. आज जिस स्कूल में पढ़ा रहे हैं, वहां नौनिहालों का भविष्य गढ़ने के दौरान यहां मिले प्रशिक्षण का महत्व समझ में आ रहा है. इस कार्यक्रम में कोई कॉलेज को नैक में मिले बी ग्रेड की चर्चा कर रहा था, तो कोई विशाल विवेकानंद सभागार बन जाने की बात कह रहा था. वर्ष 2008 से 2022 तक के प्रशिक्षुओं की यादें यहां ताजा हो रही थीं. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि सचिव मिथिलेश मिश्र ने किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/2-41.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौके पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष ने कहा कि इस कॉलेज के कई पूर्ववर्ती प्रशिक्षु विभिन्न ओहदों पर कार्यरत हैं. वह वर्तमान प्रशिक्षुओं के प्रेरणास्रोत हैं. वे कॉलेज से जुड़कर रहें, ताकि जिन्हें नौकरी नहीं मिली है, उन्हें कैंपस के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान कर सके. विशिष्ट अतिथि सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं की भूमिका समाज निर्माण में महत्वपूर्ण है. उनका विचार कॉलेज के विकास में अहम योगदान दे सकता है. सामूहिक प्रयास से ही मंजिल मिलती है. फिर पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं को उपाध्यक्ष, सचिव और प्राचार्य ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.  विषय प्रवेश सहायक प्राध्यापिका डॉ. वसुंधरा कुमारी और मंच संचालन कुमारी अंजलि ने किया. समारोह में प्रशिक्षु मोमिता गांगुली, सन्नी, लीसा कुमारी और स्वाति एक्का ने समूह व एकल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कई पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने किया. मौके पर डॉ. पुष्पा कुमारी, महेश प्रसाद, पुष्पा कुमारी, दीपमाला, रचना कुमारी, अब्राहम धान, परमेश्वर यादव, कनकलता, अनिल कुमार, जगेश्वर रजक, गुलशन कुमार, दशरथ कुमार, दिलीप कुमार सिंह, कश्यप कुणाल, संदीप कुमार खलखो, संदीप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/golden-opportunity-for-the-youth-of-jharkhand-to-become-agniveer/">झारखंड

: अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर, 1-9 जुलाई तक मोरहाबादी मैदान में भर्ती रैली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp