Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. हेड ब्वाॅय सौर्य कुमार कक्षा 12वीं . हेड गर्ल मानवी वत्स कक्षा 12वीं. डिसिप्लिन कॉर्डिनेटर्स कुंदन कुमार उपाध्याय. अदिति सिन्हा, प्रज्ञा सिंह, प्राची कुमारी,स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर्स खुशी कुमारी, क्षितिज कुमार. कल्चरल कॉर्डिनेटर्स प्राची प्रिया, क्षितिज. हिंदी एडिटर्स अमर दीप उरांव, वैदेही प्रसाद. इंग्लिश एडिटर्स रोहित कुमार वैद्य, वैष्णवी तिवारी, साइंस कॉर्डिनेटर्स अनुभव कुमार, खुशी कुमारी. एलसीसी हेड अयोनिका घोष, सुमित कुमार, अंकिता सिंह, शिव आदित्य आदि को बैच और पटका पहनाकर शपथ दिलाई गयी. प्राचार्य एसके मिश्रा ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डीएवी की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. श्री मिश्रा ने कहा कि पद मिलने का अर्थ जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी सीखने का मौका देती है. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक एके अमरेश, एनके दुबे, यूके मिश्रा सहित अन्य कई लोग शामिल रहे. इसे भी पढ़ें – जेएमएम">https://lagatar.in/read-4-news-of-latehar-together-including-jmm-burnt-effigy-of-central-government/">जेएमएम
ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका समेत लातेहार की 4 खबरें पढ़ें एक साथ [wpse_comments_template]
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

Leave a Comment